December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सासू मां का गिफ्ट: रणबीर को सोनी राजदान ने दी 2.5 करोड़ की घड़ी, जूता चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़

14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी का फंक्शन काफी पर्सनल था। सिर्फ परिवार के सदस्य ही शादी में शामिल थे।

रणबीर (ranbir kapoor) को शादी में सासू मां से काफी महंगा गिफ्ट मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया (aliya bhatt)  की मां सोनी राजदान ने रणबीर को 2.5 करोड़ रुपए की घड़ी गिफ्ट की। ये घड़ी काफी स्पेशल है, किसी बड़े ब्रांड के लिमिटेड एडिशन वाली घड़ी है। वहीं, शादी के दौरान आलिया की बहनों पूजा भट्ट-शाहीन भट्ट और आलिया की गर्ल गैंग ने दूल्हे से जूता चुराई के लिए 11.5 करोड़ रुपए नेग में मांगे। हालांकि, उन्हें रणबीर ने सिर्फ एक लाख रुपए ही दि।

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणबीर ने फेरों के बाद अपनी अंगूठियां बदलीं। आलिया को गिफ्ट में डायमंड रिंग मिली। फेरों के बाद ही रिश्तेदारों ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट्स भी दिए। इसी दौरान सोनी राजदान ने रणबीर को घड़ी गिफ्ट की।

मेहमानों को गिफ्ट की कश्मीरी शॉल

भट्ट परिवार ने शादी में आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में कश्मीरी शाल गिफ्ट की। ये शॉल काफी महंगी और बहुत फाइन मटेरियल से बनी है। मेहमानों के लिए ये शॉल आलिया ने पसंद की थी। दुल्हन की पसंद मेहमानों को खासी पसंद आई।

नहीं की गई चूड़ा रस्म

आलिया ने हल्दी की रस्म तो की। लेकिन, हल्दी के बाद होने वाली चूड़ा रस्म को नहीं किया। रस्म में दुल्हन को लाल रंग की चूड़ियां पहनाई जाती हैं। ये चूड़ियां दुल्हन को शादी के बाद 40 दिन तक पहननी होती है। चूंकि, आलिया को शादी के कुछ दिन बाद ही फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेना है, ऐसे में 40 दिन तक लगातार चूड़ियां पहनना संभव नहीं था, इसलिए इस रस्म को नहीं किया गया।

news