December 14, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हरिद्वार: मां काली के भक्तों में आक्रोश, फिल्म निर्माता मणिमेकलाई सहित 11 के खिलाफ केस

-हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री की शिकायत पर मां काली का पोस्टर में अपमान करने के मामले में फिल्म निर्माता लीला मणिमेकलाई समेत 11 के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

(Uttarakhand Meemansa News)। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। पोस्टर पर मां काली को जिस तरह से दर्शाया गया है वह विवादों का कारण बन रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी मां काली के भक्तों में आक्रोश दिखा। निर्माता लीना मणिमेकलई सहित 11 के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मां काली का पोस्टर में अपमान करने के मामले में फिल्म निर्माता लीला मणिमेकलाई समेत 11 के खिलाफ पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। कनखल थाना प्रभारी मुुकेश चौहान के मुताबिक विक्रम सिंह राठौर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी स्थान सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर चीला रेंज ऋषिकेश रोड हरिद्वार व आदिशक्ति महाकाली आश्रम कनखल ने मामले शिकायत दर्ज कराई थी।

बताया कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा मां काली का ऐसा पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए अभद्र तरीके से दर्शाया गया है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। राठौर ने बताया कि पोस्टर दो जुलाई को रिलीज हुआ था, इसे कनाडा के एक ‘प्रोजेक्ट अंडर द टैंट’ के तहत प्रदर्शित किया गया था।

कार्यक्रम का आयोजन टोरंटो (कनाडा) के आगा खांन म्यूजियम में हुआ था। शिकायत के बाद कनखल पुलिस ने निर्माता लीना मणिमेकलाई, सहायक निर्माता, तीन को राइटर एडिटर सहित फिल्म काली की पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

news