आगामी 28 से 30 नवम्बर तक अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाना है, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। देहरादून में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके मार्गदर्शन से देशभर के युवाओं को विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा और प्रेरणा प्राप्त होगी।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि देश के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक व इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ सम्मिलित होकर देशभर से आ रहे विद्यार्थी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। आगामी 28 से 30 नवम्बर तक अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाना है, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. एस. सोमनाथ ने जनवरी 2022 से जनवरी 2025 तक इसरो का नेतृत्व करते हुए भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ दिलाई। उनके मार्गदर्शन में चंद्रयान-3 की सफल चंद्र लैंडिंग, आदित्य-L1 मिशन, एक्सपोसैट, आईएनसैट सहित कई महत्वपूर्ण उपग्रह मिशन सफलतापूर्वक संपन्न हुए। पुनः प्रयोज्य प्रक्षेपण यान RLV-LEX, छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLV के विकास, राष्ट्रीय अंतरिक्ष नीति के विस्तार व निजी अंतरिक्ष स्टार्टअप्स के साथ इसरो की साझेदारी को सुदृढ़ करने में भी उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, जो देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को देवभूमि उत्तराखण्ड में अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में डॉ. एस. सोमनाथ विद्यार्थी एवं प्राध्यापक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। भारतीय विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में उनका कार्य अनुकरणीय है। देहरादून में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके मार्गदर्शन से देशभर के युवाओं को विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा और प्रेरणा प्राप्त होगी।


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी
पूर्व विधायक चैंपियन का आरोपी बेटा पुलिस से बोला … 30 तक व्यस्त हूं, इसके बाद बात करेंगे