December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना

शहरी विकास विभाग ने गत 14 दिसंबर को नगर निकायों के मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम अधिसूचना जारी की थी। इस पर आपत्तियों की सुनवाई करते हुए 25 या 26 दिसंबर को आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी होने का लक्ष्य रखा गया है।

(Uttarakhand Meemansa News)। राज्य में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। शहरी विकास निदेशालय ने आई हुई सभी आपत्तियों का निपटारा शनिवार देर रात तक जारी रखा। रविवार को निदेशालय अपनी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है, जिसके आधार पर सोमवार को अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी आखिरी सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी है।

गौरतलब है कि शहरी विकास विभाग ने 14 दिसंबर को नगर निकायों के मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम अधिसूचना जारी की थी। इस पर आपत्तियों की सुनवाई करते हुए 25 या 26 दिसंबर को आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी होने का लक्ष्य रखा गया है। 100 निकायों की आपत्तियों का निपटारा करके निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट रविवार को ही शासन को भेज दी है ताकि सोमवार या मंगलवार तक अंतिम अधिसूचना जारी हो सके। इसी हिसाब से तैयारियां आगे बढ़ रही हैं।

news