-अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की।
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे। अक्षय कुमार ने श्री केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं को सराहा।
अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर उत्तराखंड को फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित करने पर चर्चा की। अक्षय कुमार ने सीएम के साथ मुख्यमंत्री आवास परिसर का भ्रमण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड प्रतिदिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मांकन के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है। राज्य सरकार भी उत्तराखंड को बड़े फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। इसके लिए नई फिल्म नीति पर भी कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से फिल्मांकन के लिए फिल्मकारों को कई सुविधाएं दी जा रही है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले