April 22, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले

(Uttarakhand Meemansa News)। ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को बाहर निकलवाया। शवों की पहचान सुभाष पांडे (24) पुत्र तारावती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल और चित्र बहादुर (23) पुत्र कविराम बहादुर निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर पता लगा कि कल रात नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। जिसमें से चार लोगों ने बहुत ज्यादा नशा कर रखा था। उनमें से दो यही मृतक हैं, तीसरा व्यक्ति हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल लापता है।उसकी तलाश की जा रही है। चौथा व्यक्ति नोक बहादुर (22) पुत्र बालबहादुर निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल ने बताया कि कल उन चारों ने नशे की गोलियां खाई थी। यहां पहुंचने पर वो सो गया और बाकी तीनों आग सेक रहे थे। उसके बाद का उसे कुछ पता नहीं है। पुलिस ने कहा कि प्रतीत होता है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गए और नदी में गिरकर बह गए और ठंड से इनकी मौत हो गई। तीसरे की तलाश जारी है।

news