सोशल मीडिया पर दो किशोरियों के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। उत्तराखंड महिला आयोग ने उसका संज्ञान लिया। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि प्रकरण अत्यंत गंभीर व चिंताजनक है, पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं।
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के कपकोट में दो किशोरियों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बागेश्वर के एसपी से फोन पर बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि वीडियो में चार युवक दो किशोरियों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है कि पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। एसपी चंद्रशेखर ने आयोग की अध्यक्ष को बताया कि परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों पीड़ित किशोरियों की काउंसिलिंग कराई गई है।
आयोग की अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि यह निर्मम वीडियो सोशल मीडिया से तत्काल हटना चाहिए ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। अध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों ने इस प्रकार के अपराध को अंजाम देकर और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है, जो निंदनीय और शर्मनाक है।
More Stories
केदारनाथ हेली सेवा : एक झटके में बुक हो गए हजारों टिकिट, कहीं एजेंटों की तो नहीं कारस्तानी
कुछ लोगों की निजी जागीर बनकर रह गया था वक्फ बोर्ड: महाराज
18 नए औषधि निरीक्षकों को मिली नियुक्ति, तैनाती आदेश जारी