-पीलीभीत में शादी के तीन साल बाद महिला ने ऐसा कदम उठाया, जिससे ससुराल वालों के होश उड़ गए। पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीलीभीत में एक महिला पति और ससुराल वालों को सब्जी में नशा देकर फरार हो गई। वह जेवर, रुपये और बच्ची भी ले गई। पति ने माधोटांडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। माधोटांडा इंस्पेक्टर वीरेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।
माधोटांडा क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार रात परिवार के सभी सदस्य घर पर थे। उसके पुत्र की पत्नी ने आलू की सब्जी और अन्य खाना बनाया। सास, ददिया सास, पति, ननद देवर ने खाना खाया। ससुर ने खाना नहीं खाया था। शुक्रवार सुबह 7 बजे ससुर की आंख खुली तो देखा सभी लोग सो रहे हैं। आवाज देकर उठाना चाहा। लेकिन, सब बेसुध थे। उसने बहू को आवाज दी तो उसका कहीं अता-पता नहीं मिला। वह घर से नदारद थी। ससुर पड़ोसियों की मदद से बेसुध परिजनों को माधोटांडा सीएचसी लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वालों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार आया। बाद में सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ससुर ने बताया कि बहू के मायके संपर्क किया। लेकिन, वह वहां नहीं पहुंची थी। तबीयत ठीक होने के बाद पति माधोटांडा थाने पहुंचा। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पति की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी घर में रखे जेवर व 15 हजार रुपये के साथ दो साल की बच्ची भी गई है। उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई है। महिला सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की रहने वाली है।
More Stories
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले
तिरुपति बाला जी मंदिर में प्रसाद के लिए उत्तराखंड से गया था घी, आज पड़ा छापा
हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार