April 29, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

हरिद्वार। रुड़की में कोतवाली मंगलौर के नहर पटरी के पास नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग पर देर रात हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौारान एक बदमाश के गोली लगी है। जबकि, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि बदमाश कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर के लिबब्हरेडी लूट मामले में लिप्त थे। सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाश वहां से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दोरान क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।अरोपी मेहराज (50) पुत्र कमरुद्दीन गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

news