December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

लीलाधर व्यास बने माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव ने जारी किया आदेश

(Uttarakhand meemansa news)। लीलाधर व्यास को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

लीलाधर व्यास अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कुमाऊँ मंडल के पद पर कार्यरत है। वह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों में से हैं। लेकिन, शासन ने उनकी वरिष्ठता को दरकिनार कर उनसे जूनियर अधिकारी अजय कुमार नौडियाल को माध्यमिक शिक्षा का प्रभारी निदेशक बना दिया था। शासन के इस निर्णय से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में अब शासन ने लीलाधर व्यास को विभाग का निदेशक बनाने का आदेश जारी किया है।

news