(Uttarakhand meemansa news)। लीलाधर व्यास को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
लीलाधर व्यास अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कुमाऊँ मंडल के पद पर कार्यरत है। वह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों में से हैं। लेकिन, शासन ने उनकी वरिष्ठता को दरकिनार कर उनसे जूनियर अधिकारी अजय कुमार नौडियाल को माध्यमिक शिक्षा का प्रभारी निदेशक बना दिया था। शासन के इस निर्णय से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में अब शासन ने लीलाधर व्यास को विभाग का निदेशक बनाने का आदेश जारी किया है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले