तिरुपति मंदिर में प्रसाद विवाद को लेकर भगवानपुर में घी की कंपनी पर छापा मारा गया है। उत्तराखंड एफएसडी और आंध्र प्रदेश की टीम ने यहां से सैंपल लिए हैं। जांच में सामने आया है कि मंदिर से मिलने वाले प्रसाद लड्डू में जो घी इस्तेमाल हो रहा था। वह उत्तराखंड के भगवानपुर स्थित चौल्ली शहाबुद्दीनपुर स्थित एक कंपनी में बन रहा था।
देहरादून। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले लड्डू के घी में मिलावट के मामले का कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़ा है। इसी मामले में रविवार को आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भगवानपुर स्थित घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारा है। इस कंपनी में बने घी का इस्तेमाल तिरुपति बाला मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में हो रहा था। संयुक्त टीम ने कंपनी में रखे घी के सैंपल लिए हैं। साथ ही दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है। जांच अभी चल रही है। इस दौरान किसी को भी कंपनी के भीतर जाने की इजाजत नहीं है।
आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति बाला जी के मंदिर में लड्डू का जो प्रसाद दिया जा रहा था उसके घी में मिलावट की बात सामने आई थी। घी में पशु की चर्बी होने की बात भी कही गई थी। इस मामले की पूरे देशभर में चर्चा रही। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया। उसके बाद से उच्च स्तर पर जांच चल रही है। जांच में सामने आया है कि मंदिर से मिलने वाले प्रसाद लड्डू में जो घी इस्तेमाल हो रहा था। उस घी की सप्लाई उत्तराखंड के भगवानपुर से की जा रही है।
इसकी जानकारी के बाद आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को कंपनी पर छापा मारकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां घी, दूध और अन्य सैंपल लिए हैं। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कंपनी में मिले घी व अन्य सामान के सैंपल लिए गए हैं। बताया गया है कि अब तक 70 हजार किलोग्राम घी की आपूर्ति यहां से मंदिर को हो चुकी है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले