December 26, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारें 230 किलो सोने से सजी, पहले खाडू घास से सजाया जाता था गर्भगृह

-एएसआई के अधिकारियों की देखरेख व मौजूदगी में 19 मजदूरों ने सोने की परत चढ़ाने का काम किया। महाराष्ट्र के दानदाता के सहयोग चढ़ाया गया सोना।

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारें सोने से सजा दी गई हैं। 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारें, जलेरी व छत को नया रूप मिला है। यह परतें 230 किलो सोने से बनीं हैं। एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में बुधवार (आज) तक आखिरी चरण का काम पूरा हो गया है। महाराष्ट्र के दानदाता के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह काम किया है। गौरतलब है कि दशकों पहले केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को खाडू घास से सजाया जाता था।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, केंद्रीय भवन अनुसंधान रुड़की व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के 6 सदस्यों के दल ने केदारनाथ पहुंचकर मंदिर के गर्भगृह का निरीक्षण किया था। इनकी रिपोर्ट के बाद मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाने का काम शुरू हुआ।विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 19 मजदूरों ने सोने की परत चढ़ाने का काम किया। सोने की इन परतो पर भगवान शंकर के प्रिय शंख, डमरू और त्रिशूल उकेरे हुए हैं।

सितंबर में गर्भगृह में लगी चांदी की परतों को निकाला गया

गौरीकुंड से 18 घोड़ा-खच्चरों से सोने की 550 परतें तीन दिन पहले केदारनाथ पहुंचाई गईं थी। इन परतों को एक हफ्ते पहले नई दिल्ली से विशेष स्कॉट और पुलिस की सुरक्षा में गौरीकुंड लाया गया था। मंदिर के गर्भगृह, जलेरी व छत को सोने से सजाने के लिए गत सितंबर में वहां लगी चांदी की परतों को निकाला गया।

खाडू घास से सोने की सजावट तक की यात्रा

दशकों पहले केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को खाडू घास से सजाया जाता था। घास को उगाने के लिए केदारघाटी में कुछ खेत चिह्नित किए गए थे। फिर घास की जगह गर्भगृह की दीवारों व फर्श पर कटवा पत्थर लगाए गए। 80 के दशक में गर्भगृह की दीवारें टीन से सजाई गईं। लेकिन, कुछ वर्ष बाद इसे हटा दिया गया। 2017 में दानदाता के सहयोग से मंदिर के गर्भगृह में चांदी की परतें लगाई थी। अब चांदी हटाकर सोना लगाया गया है।

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सोने की परतों से सजाने का काम पूरा हो गया है। विशेषज्ञों की देखरेख में 19 मजदूर तीन दिनों से काम कर रहे थे। गर्भगृह को भव्य रूप मिलना निश्चय ही हर्ष का विषय है।

अजेंद्र अजय, अध्यक्ष
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति

news