-मंगलवार सुबह सूर्य ग्रहण के चलते चार धाम सहित अन्य मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए।
सूर्यग्रहण के चलते उत्तराखंड के चारधामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित अन्य मन्दिरों के कपाट बंद कर दिए गए। सुबह 4:26 बजे मिनट पर सूतक काल शुरू हुआ। इस बार सूतक 12 घंटे पहले शुरू हुआ।
मंगलवार सुबह सूर्य ग्रहण के चलते सुबह करीब चार बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए। अब कपाट शाम छह बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। केदारनाथ मंदिर के साथ ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन अन्य मंदिर भी सूर्यग्रहण के कारण बंद हैं।
सूतक के बाद शाम 5:32 बजे के बाद मंदिर की साफ-सफाई व यज्ञ-हवन होगा। उसके बाद केदारनाथ मंदिर में सांयकालीन पूजा व आरती होगी। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार सूर्यग्रहण के चलते आज (25 अक्तूबर) केदारनाथ मंदिर लगभग 13 घंटे बंद रहेगा। सुबह 4:26 बजे से शाम 5:32 बजे तक ग्रहण के कारण सूतक होने से मंदिर बंद रहेगा।
ग्रहण काल के दौरान मंदिरों में दर्शन, पूजन-आरती नहीं होगी। बदरीनाथ धाम रात 2.30 बजे खुला और सुबह 3 बजे अभिषेक पूजा हुई। इसके बाद सुबह: 4 बजकर 15 मिनट पर मंदिर बंद हुआ। मंदिर शाम को 5 बजकर 32 मिनट पर खुलेगा। रात्रि को शुद्धिकरण अभिषेक शाम 6 बजकर 15 मिनट पर होगा। शयन आरती के बाद रात 9.30 बजे मंदिर बंद होगा।
अधिकांश शहरों में सूर्य ग्रहण का प्रभाव
भारत में खंडग्रास ग्रहण की व्याप्ति अपराह्न 4.15 से 6.15 बजे तक रहेगी। जबकि, हरिद्वार में सूर्य ग्रहण 4:26 बजे से 5:28 तक रहेगा। नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी ने बताया कि भारत के अधिकांश शहरों में सूर्य ग्रहण का प्रभाव रहेगा।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले