December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तर-प्रदेश: भाजपा को वोट देने पर बेटे-बहू ने मुस्लिम महिला को घर से निकाला

-मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव चेतरा बुजुर्ग का है। गांव की सैमुला पत्नी इशहाक को उसके बेटे नसीम और बहू ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह के कहने पर हमने कमल पर वोट दे दिया। भाजपा को वोट देने की जानकारी जब बेटे-बहू को लगी तो वह आग बबूला हो गए। आरोप है कि बेटे/बहू दोनों ने जमकर मारा पीटा, गालियां दी और घर से निकाल दिया। 

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की प्रचंड के बाद योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में सरकार का गठन हो चुका है। लेकिन, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पार्टी विशेष को वोट देने की नाराजगी, मारपीट या घर से निकालने जैसी घटनाओं का सिलसिला जारी है। कुशीनगर में भाजपा की जीत में मिठाई बांटने पर युवक बाबर अली की पीट-पीटकर हत्‍या और बरेली में उजमा नाम की महिला को तलाक की धमकी के साथ घर से निकालने के बाद अब रायबरेली से भी ऐसी ही खबर आई है। वहां उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मयंकेश्वर शरण सिंह को वोट देने वाली मुस्लिम महिला को बेटे-बहू ने मारने-पीटने के बाद घर से निकाल दिया। महिला ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।

मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव चेतरा बुजुर्ग का है। गांव की सैमुला पत्नी इशहाक को उसके बेटे नसीम और बहू ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने मायके चेतरा बुजुर्ग में 30 साल से रह रही है। गांव के ही कृष्ण कुमार सिंह ने रहने के लिए जगह दी है। इसपर वह मकान बना कर अपना गुजारा कर रही थी। उसने बताया कि विधानसभा चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह के कहने पर हमने कमल पर वोट दे दिया।

महिला ने बताया कि भाजपा को वोट देने की जानकारी जब बेटे-बहू को लगी तो वह आग बबूला हो गए। आरोप है कि बेटे/बहू दोनों ने जमकर मारा पीटा, गालियां दी और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कहा कि बेटे ने कहा है कि जिसे वोट दिया है, उसी के पास जाकर रहो। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला वोट देने का नहीं है। एक जमीन को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद है। दोनों को थाने बुलाकर समझाया बुझाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

news