-पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि अतीक के चकिया स्थित आवास पर पहले कार्रवाई हुई थी। इस बीच अवैध रूप से फिर से बाउंड्री बना दी गई थी। जिसको लेकर पीडीए ने नोटिस जारी किया। लेकिन, बाउंड्री नहीं हटाई गई। ऐसे में उसे ध्वस्त कराया गया।
(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तर-प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास पर एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर चला। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अतीक की जमीन पर बनी अवैध बाउंड्री वॉल को बुलडोजर से गिरा दिया। अतीक के पुश्तैनी आवास को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 22 सितंबर साल 2020 को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन, यहां फिर अस्थाई बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई, जिस पर आज फिर बुलडोजर चल गया।
पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि अतीक के चकिया स्थित आवास पर पहले कार्रवाई हुई थी। इस बीच अवैध रूप से फिर से बाउंड्री बना दी गई थी। जिसको लेकर पीडीए ने नोटिस जारी किया। लेकिन, बाउंड्री नहीं हटाई गई। ऐसे में उसे ध्वस्त कराया गया। साथ ही झलवा के भीटी क्षेत्र में खालिद जफर के करीब 50 बीघे में हुए अस्थायी व स्थायी निर्माण को भी पीडीए हटाएगा।
पीडीए ने चस्पा कर दिया था नोटिस
रविवार दोपहर चार दुकान समेत सात अवैध निर्माणों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला था। भाजपा के पूर्व विधायक के रिश्तेदार के मकान की बाउंड्रीवाल भी तोड़ी गई। पीडीए का दस्ता ध्वस्तीकरण करने पहुंचा तो विरोध का सामना करना पड़ा। पीडीए के विशेष कार्याधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सड़क किनारे सभी निर्माण तोड़े गए। मकानों को तोड़ने के लिए पीडीए का दस्ता शुक्रवार को भी गया था। लेकिन, लोगों का विरोध देखकर लौट आया। तोड़े गए सभी मकानों के सामने पीडीए ने पहले ही नोटिस चस्पा कर दिया था।
More Stories
गैंगस्टर पीपी पांडे को संत बनाने की होगी जांच, संतों की टीम जायेगी अल्मोड़ा
सनातन धर्म पर चोट करने वालों को जवाब देना जरूरी : सतपाल महाराज
कानून के राज की बात करने वाले योगी आदित्यनाथ अंकिता भंडारी मुद्दे पर मौन क्यों : महर्षि