December 17, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

डीएवी में खेलकूद व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो) देहरादून। डीएवी महाविद्यालय में संपूर्ण सत्र के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं और एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के क्रीड़ा महासचिव डॉ. जसविंदर सिंह ने अपने पूज्य पूर्वज स्व. सरदार जीत सिंह बिंद्रा, स्व. सरदार देवेंद्र सिंह सेठी व स्व. सरदारनी सुरजीत कौर की स्मृति में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा खुशी सिंह को शूटिंग प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय स्तर पर कैप्टन के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी प्राप्त करने व जनवरी 2025 में आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। जबकि, एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह सावंत को एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता व विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण जैसी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, एनसीसी कैडेट कंचन को सत्र के दौरान रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग कैंप सहित अनेक प्रशिक्षण व साहसिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

उक्त सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा महासचिव डॉ. जसविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी प्रो. प्रशांत सिंह, मेजर अतुल सिंह, कीड़ा कार्यालय प्रभारी दिनेश दीक्षित सहित महाविद्यालय के शिक्षक व गणमान्य उपस्थित रहे।

news