December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तर-प्रदेश: विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव का हुआ आमना-सामना

-उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव-निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव से गर्मजोशी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश यादव को देखते ही मुस्कराए और एक-दूसरे से हाथ मिलाया। योगी ने अखिलेश के कंधे पर भी हाथ रखा।

(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुने गए नव-निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी वरिष्ठ विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथ के दौरान सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। विधायक/मंत्रियों ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली। अखिलेश यादव पक्ष/विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए शपथ लेने पहुंचे।

करहल से विधायक अखिलेश यादव के बाद विधानसभा में नव-निर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने सदन के नेता की शपथ ली। इनके बाद पूर्व मंत्री और भाजपा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के प्रत्याशी सतीश महाना ने विधायक पद की शपथ ली। इसके बाद बेबी रानी मौर्य, राजबाला सिंह, मनोहर लाल कोरी, उमाशंकर सिंह और विजय लक्ष्मी गौतम, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, योगेंद्र उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, अनिल राजभर, राकेश सचान समेत कई विधायकों ने पद की शपथ ली।

केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।

अखिलेश यादव, नेता विपक्ष 

news