April 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

अपहरण का था हल्ला, लेकिन, दिल्ली के होटल में मौज करता मिला यथार्थ

डीपीएस स्कूल का लापता छात्र यथार्थ पुलिस को दिल्ली में मिल गया है। उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह घर से मोटी रकम ले जाकर होटल में मौज कर रहा था। उसने खुद अपनी स्कूटी जलाकर अनहोनी का दृश्य दर्शाने की कोशिश की थी। इस कारण लगभग 72 घंटे से पुलिस और परिजन परेशान रहे।

नैनीताल। डीपीएस स्कूल का लापता छात्र यथार्थ शनिवार देर रात पुलिस को दिल्ली में मिल गया। उसका अपहरण नहीं हुआ था। वह घर से मोटी रकम ले जाकर होटल में मौज कर रहा था। घर वालों के डांटने पर गुस्साए यथार्थ ने खुद अपनी स्कूटी और कॉपी-किताबें जलाकर अनहोनी का दृश्य दर्शाने की कोशिश थी। इस कारण लगभग 72 घंटे पुलिस और उसके परिजन परेशान रहे। दिल्ली से उसे लेकर पुलिस टीम रविवार सुबह नैनीताल पहुंच गई।

जीतपुर नेगी इलाके की महादेव एंक्लेव कॉलोनी निवासी व्यापारी योगेश मिश्र का बेटा यथार्थ तैयारी से दिल्ली गया था। उसने योजना के लिए 20 मार्च की तारीख चुनी, उसी दिन कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा का उसका अंतिम पेपर था। स्कूल से वह घर लौटने के बजाय स्कूटी और किताबें जलाने के बाद लापता हो गया। उसी रात को बरेली रोड व रामपुर मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते के किनारे जंगल में उसकी जली स्कूटी मिली।

पुलिस ने अगले दिन अपहरण का मुकदमा लिख जरूर लिया। लेकिन, उसके संज्ञान में था कि यथार्थ को पढ़ाई न करने पर घर वालों ने डांटा था, इसलिए वह कहीं चला गया।

कोतवाली के दरोगा गौरव जोशी की टीम को छानबीन पर लगाया गया। परिवार के लोगों से जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस टीम स्कूल गई। क्लास में उसके दोस्तों से जानकारी ली तो सामने आया कि यथार्थ अक्सर दिल्ली जाने की बात करता था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। एक कैमरे में वह कैब में दिख भी गया, इसके बाद पता करना था कि वह गया कहां है। इसके लिए पुलिस ने यथार्थ के पास मोबाइल फोन होना मानकर छानबीन की। हालांकि, घर वालों ने उसके पास मोबाइल होने से मना कर दिया था। लेकिन उसके पर मोबाइल था, यह घरवालों की जानकारी में नहीं था।

पुलिस ने दिल्ली रोड जाने वाले मार्ग के मोबाइल टावरों का डाटा खंगाला तो उसके मोबाइल नंबर का पता चल गया। इसके बाद पुलिस की राह आसान हो गई। पता चला कि वह दिल्ली में गुरुग्राम रोड स्थित विशाल होटल में है। शनिवार रात पुलिस टीम वहां पहुंच गई और यथार्थ मिल गया।

news