जीके पिपिल
देहरादून, उत्तराखंड
गज़ल
सहर भी कब की हो गई आंखों में रात रह गई
मुलाक़ात भी हुई मग़र होने वाली बात रह गई
नाटक ख़त्म हुआ क़िरदार लिबास बदल चुका
जैसी पहले थी वैसी की वैसी क़ायनात रह गई
हसरतें तो बहुत थीं कि हम तक्सीम कर जाते
रुख़सत हो गए और बिना बांटे ख़ैरात रह गई
मदार को छोड़कर मदारी कब का निकल गया
फ़िर इंतज़ार में तमाशबीनों की ज़मात रह गई
लुटने का मेरे ख़वाब पर अब इतना है तपसरा
लगता है जैसे ज़िंदगी दूल्हे बिन बरात रह गई
मेघों ने भी भटककर अपना रास्ता बदल दिया
धरा ही नहीं पानी को तरसती बरसात रह गई
मंज़िल तो क्या किसी मुक़ाम तक न जा सका
क़ाफ़िले ने कूंच किया होकर शुरुआत रह गई
होना था अभी फ़ैसला किसी की हार जीत का
खेल भी समाप्त हो गया बिछी बिसात रह गई।
More Stories
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य के 72 युवा करेंगे प्रतिभाग, दिल्ली हुए रवाना
एयरपोर्ट के नजदीक निर्माण पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
2.5 करोड़ के चैक बाउंस होने पर संजीव थपलियाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज