April 14, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सौरभ थपलियाल ने डीएवी पीजी कालेज जाकर गुरुजनों से मांगा वोट का आशीर्वाद

भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सोमवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर से पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार शुरू किया।

(Uttarakhand Meemansa News)। नगर निगम देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सोमवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना कर दिन की शुरुआत की। उसके बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल को गोरखाली सुधार सभा की ओर से गोरखाली टोपी पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।

गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष ने कहा कि सौरभ थपलियाल से परिचय काफी समय से है। सभा का पूर्ण समर्थन थपलियाल को रहेगा। सहयोग में मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, भावना शर्मा व समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज पहुंचकर सौरभ थपलियाल ने प्राचार्य डॉ सुनील कुमार व गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु हमारे आदर्श हैं, इसी डीएवी महाविद्यालय से छात्रों की समस्याओं को लेकर राजनीति प्रारंभ की थी। कई आंदोलन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं का निवारण करते हुए आगे बढ़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद के पदचिन्ह पर चलकर विद्यार्थी परिषद में काफी समय तक काम किया। सौरभ ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं डीएवी पीजी कॉलेज का छात्र रहा। छात्रसंघ में महासचिव व अध्यक्ष पद पर चुना गया। डीएवी पीजी कॉलेज के अध्यापकों का उस समय भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ था और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भी वह मुझे अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में सेवा करने का मौका देंगे।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र रावत, ओम कक्कड़, राहुल रावत, संकेत नौटियाल, आशीष बहुगुणा, अंशुल चावला, आशीष रावत, महेश जगूड़ी, पारस गोयल, राहुल लारा, देवेंद्रबिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, दयाल बिष्ट, अवधेश तिवारी, हिमांशु कुमार, कुलदीप पंत, सुमित कुमार, बृजपाल रावत, सागर, यशवंत, कुलवंत सूद, विजय कुमार, राजेश थापा के साथ ही सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

news