पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट की ओर मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को दी गई छात्रवृत्ति। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ चमोली गढ़वाल में आयोजित किया गया छात्रवृति वितरण कार्यक्रम।
(Uttarakhand Meemansa News)। पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट की ओर से शनिवार को अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ चमोली गढ़वाल मे मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति वितरित की। ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि निरीह बेटियां सम्मान के साथ पढ़ सकें, इसी उद्देश्य से ट्रस्ट अस्तित्व में आया। बेटियों के सम्मानित जीवन निर्माण और सफलता में हम सदैव सहभागी रहेंगे।
ट्रस्ट की ओर से छात्रवृति वितरण का यह कार्यक्रम वर्ष 2015 से शुरू किया गया था। इस वर्ष ये 9वां कार्यक्रम था। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर दो बजे संपन्न हुआ। इस वर्ष कुल 107 मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति दी गई। इन 107 संघर्षरत मातृ पितृ विहीन बेटियों में से सात बेटियों के माता-पिता दोनों जीवित नहीं है। 41 बेटियां के पिता जीवित नहीं और 30 बेटियों की माता जीवित नहीं है। 27 बेटियों के माता-पिता जीवित हैं। लेकिन, वे बहुत गरीब, अक्षम, बीमार, दिव्यांग हैं। जबकि, कुछ के माता-पिता में से कोई एक लापता है।
107 मेधावी बेटियों में से 14 को अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति भी सरकार से मिलती है। जबकि, शेष 92 को कोई छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। इन संघर्षरत मेधावी बेटियों में से 19 ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं मे प्रथम श्रेणी हासिल की है। प्रधानाचार्यों की रिपोर्ट्स के अनुसार माता या पिता जीवित न होने के कारण इन बेटियों को सभी प्रकार के घरेलू काम, खेती के काम भी करने पड़ते हैं, उसके बावजूद ये 19 बेटियां बोर्ड परीक्षाओं मे प्रथम श्रेणी हासिल करती हैं।
ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट का अब तक का 9 सालों का सफर संतोष जनक रहा है। ट्रस्ट ने वर्ष 2015 में पहली बार मातापिता विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति देना शुरू किया और आज वर्ष 2023 तक ट्रस्ट ने 607 बेटियों को छात्रवृत्ति बांटी है। इन 607 बेटियों में से 89 बेटियों के माता-पिता दोनों जीवित नहीं हैं। 314 बेटियों के माता-पिता में से कोई एक जीवित नहीं हैं। 204 मेधावी बेटियों के माता-पिता दोनों जीवित तो हैं। लेकिन, वे अक्षम, बीमार, वृद्ध, बहुत गरीब रहे हैं। 607 में से 126 मेधावी बेटियों को अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रवृत्ति भी सरकार से मिली है। शेष 481 को किसी प्रकार की अन्य छात्रवृत्ति नहीं मिलती।
कार्यक्रम में अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज नागनाथ पोखरी के प्रधानाचार्य सैलानी, शिक्षक महेश किमोठी, पोखरी शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, प्रधानाचार्य हर्षवर्धन खाली, श्रीगढ़ की शिक्षिका भारती सिंह व अन्य विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, ट्रस्ट के सह-संस्थापक एडवोकेट कालिका प्रसाद काला व कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले