अच्छा स्वभाव सुंदरता की कमी को भी पूरा कर देता है। लेकिन, अच्छे स्वभाव की कमी हो तो सुंदरता से उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। चेहरे की सुंदरता तो प्रकृति पर निर्भर होती है। लेकिन, स्वभाव की सुंदरता आपकी प्रवृत्ति पर निर्भर करती है। चेहरे की सुंदरता जहाँ केवल आँखों में उतर पाती है, स्वभाव की सुंदरता वहीं दिल तक उतर जाती है।
आदमी इसलिए भी दु:खी रहता है क्योंकि वो मकान, शहर, देश, मित्र, संबंध सब कुछ बदलता है। लेकिन, अपना स्वभाव नहीं बदल पाता। जीवन की सत्यता तो ये है कि अपने स्वभाव से ही आदमी सुखी और दुःखी बनता है।
अच्छा स्वभाव व्यक्ति को किसी के दिल में उतार देता है तो बुरा स्वभाव व्यक्ति को किसी के दिल से भी उतार देता है। इसलिए अपने स्वभाव को मृदु बनाओ ताकि आपका पूरा जीवन मधुरता से भर सके। जिसका स्वभाव मधुर है, उसका जीवन भी मधुर बन जाता है।
*राधा राधा*
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले