December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सुंदरता की कमी पूरी कर देता है अच्छा स्वभाव

अच्छा स्वभाव सुंदरता की कमी को भी पूरा कर देता है। लेकिन, अच्छे स्वभाव की कमी हो तो सुंदरता से उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। चेहरे की सुंदरता तो प्रकृति पर निर्भर होती है। लेकिन, स्वभाव की सुंदरता आपकी प्रवृत्ति पर निर्भर करती है। चेहरे की सुंदरता जहाँ केवल आँखों में उतर पाती है, स्वभाव की सुंदरता वहीं दिल तक उतर जाती है।

आदमी इसलिए भी दु:खी रहता है क्योंकि वो मकान, शहर, देश, मित्र, संबंध सब कुछ बदलता है। लेकिन, अपना स्वभाव नहीं बदल पाता। जीवन की सत्यता तो ये है कि अपने स्वभाव से ही आदमी सुखी और दुःखी बनता है।

अच्छा स्वभाव व्यक्ति को किसी के दिल में उतार देता है तो बुरा स्वभाव व्यक्ति को किसी के दिल से भी उतार देता है। इसलिए अपने स्वभाव को मृदु बनाओ ताकि आपका पूरा जीवन मधुरता से भर सके। जिसका स्वभाव मधुर है, उसका जीवन भी मधुर बन जाता है।

*राधा राधा*

news