मुख्यमंत्री में मंदिर में प्रदेशवासियों की सुख, शान्ति और खुशहाली की कांमना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जनपद के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान गुरुवार को जिला मुख्यालय के निकट चौकी स्थित घटोत्कच मंदिर व न्याय के देवता गोल्जू मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, शान्ति और खुशहाली की कांमना की।
घटकू मंदिर में मुख्यमंत्री को पंडित नवीन तिवारी और गोल्ज्यू मंदिर में महंत अमित गिरी ने पूजा-अर्चना कराई। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि घटकू मंदिर व गोल्जू मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है।
इस अवसर पर घटोत्कच मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष चंपावत विजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हयात सिंह महरा, भाजपा जनपद प्रभारी गणेश भंडारी, श्याम नारायण पांडेय, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य के 72 युवा करेंगे प्रतिभाग, दिल्ली हुए रवाना
एयरपोर्ट के नजदीक निर्माण पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
2.5 करोड़ के चैक बाउंस होने पर संजीव थपलियाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज