December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से, जोशीमठ में बनेगा आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम बनेगा

मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि, परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही वाहन चालकों के लिए पार्किंग स्थलों पर आराम करने की व्यवस्था भी की जाए।

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी विभाग अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम जोशीमठ नियमित रूप से रहेगी। यदि जोशीमठ में सड़कों में दरार या अन्य समस्या आती हैं, तो उनका जल्द ट्रीटमेंट किया जाएगा। यात्रा के संचालन के लिए जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल चारधाम यात्रा में जो कमियां रह गई थीं, सभी विभाग इस बार उनका समाधान कर लें। इस बार श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को समय से होमवर्क पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लें।

वाहन चालकों के लिए भी आराम करने की व्यवस्था की जाए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। वाहन चालकों के लिए पार्किंग स्थलों पर आराम करने की भी व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। पैदल मार्गों पर भी स्वच्छता के लिए पूरी व्यवस्था की जाए। सुनिश्चित किया जाए कि सभी पेट्रोल पंपों पर पेयजल व टॉयलेट की व्यवस्था हो। यात्रा मार्गों पर साइनेज व क्रैश बैरियर की आवश्यकता के हिसाब से व्यवस्था की जाए।

स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने यात्रा खर्च का 5 प्रतिशत खर्च स्थानीय उत्पादों को खरीदने में करें। जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। चारधाम में किन स्थानीय उत्पादों को प्रमोट किया जा सकता है, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

चारधाम यात्रा के लिए 4 तरह से कर सकते हैं पंजीकरण

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए 4 तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण, ऐप के माध्यम से पंजीकरण, ऑन कॉल पंजीकरण और व्हाट्सएप के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह 7 बजे से खुला रहेगा। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

9 हजार यात्रियों ने कराया पंजीकरण

सतपाल महाराज ने बताया कि बदरीनाथ व केदारनाथ के लिए अब तक 9 हजार यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। धामों में कतार प्रबंधन के लिए स्लॉट टोकन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यात्रियों के पंजीकरण व यात्रा संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के पिछले 4 दिनों में ढाई करोड़ की बुकिंग की जा चुकी है।

लोक निर्माण विभाग बनाएगा ऐप, महाराज ने दिए निर्देश

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले यात्रा मार्ग की सभी सड़कों के सुधारीकरण, पैच वर्क और गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएच व बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सड़कों की निगरानी के लिए लोक निर्माण विभाग को ऐप बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जगहों पर मार्ग अवरुद्ध होते हैं, ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जेसीबी की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।

news