December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

रायपुर महाविद्यालय: भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह में जुटे छह सत्रों के छात्र-छात्रा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) में बुधवार को भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (प्रथम एलुमनाई मीट) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की संरक्षक प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय में प्रथम पासआउट ‌बैच 2016-2017 से लेकर 2021 -2022 तक छह सत्रों के पूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वन्दना शर्मा, वरिष्ठ अध्यापकों डॉ दक्षा जोशी, डॉ महेंद्र पंवार वं डॉ अरुण अग्रवाल सहित प्रथम बैच के छात्र-छात्रा योगेंद्र राणा, प्रिया त्यागी व पूजा थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं पूजा मौर्य, रागिनी मौर्य, रशिता आंचल, ऋषभ, नंदन व प्रथम वर्ष के कल्पना और शिवानी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ अनीता चौहान ने महाविद्यालय की स्थापना वर्ष से लेकर वर्तमान समय तक महाविद्यालय की उपलब्धियो व महाविद्यालय में पूर्व कार्यरत प्राचार्य प्रो अंजू अग्रवाल, प्रो. एनपी माहेश्वरी, स्व. प्रो. सतपाल साहनी व वर्तमान प्राचार्य वंदना शर्मा की ओर से किए गए महाविद्यालय के विकास कार्यों की आख्या प्रस्तुत की। भूतपूर्व छात्रों द्वारा अपना-अपना परिचय देकर अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही महाविद्यालय में गुजारे गए अनमोल अनुभवों को साझा किया।

महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रो. दक्षा जोशी ने महाविद्यालय की स्थापना वर्ष से लेकर वर्तमान समय तक महाविद्यालय के विकास के सफर को छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा। प्रो. दक्षा जोशी व डॉ अनीता चौहान महाविद्यालय के स्थापना वर्ष से इस महाविद्यालय में कार्यरत है। अतः दोनों ही के पास महाविद्यालय व छात्र छात्राओं से संबंधित सुनहरी स्मृतियां संचित थी, जो पुरातन कॉलेज में ग्राम बझेत, के सब्जी विपणन केंद्र में दो कमरों से प्रारंभ होकर वर्तमान समय में स्वयं के भवन पर आकर पूर्ण हुई व उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। ‌डॉ. डिंपल भट्ट ने ‌बीएससी होम साइंस के एलुमनाई छात्रों का स्वागत करते हुए वर्तमान में उनके द्वारा की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों के विषय में ‌बताते हुए अपने प्रथम बैच के छात्रों के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। प्रो अरुण अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के सम्मुख एलुमनाई मीट के उद्देश्यों को रखा।

उपस्थित छात्र-छात्राओं की सर्वसहमति से छात्रों के मध्य ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया। सभी ‌ उपस्थित छात्र-छात्राओं की सहमति से विशाल सिंह अध्यक्ष, पवित्रा उपाध्यक्ष, नोमान सचिव, सुलभ डिमरी सहसचिव और मीनाक्षी का चुनाव कोषाध्यक्ष पद पर किया गया। नवनिर्मित अध्यक्ष विशाल सिंह ने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगतिशील में अपनी टीम के साथ भविष्य में पूर्ण सहयोग देने के लिए महाविद्यालय को आश्वासन दिया। बीएससी होम साइंस के छात्र नंदन ने कुमाऊनी गीत की खूबसूरत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में प्रो पूजा कुकरेती, अखिलेश कुकरेती, प्रो गिरीश डंगवाल, प्रो ज्योति खरे, प्रो विजेंद्र लिंगवाल, प्रो सविता वर्मा, डॉ ऋतु कश्यप, डॉ सुरेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ कविता काला, डॉ मंजू कोगियाल, डॉ सरिता तिवारी, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ सुनीता नौटियाल, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ दयाधार दीक्षित, डॉ पूजा रानी, डॉ रीन, डॉ अविनाश भट्ट, डॉ रेखा चमोली, डॉ शशिबाला उनियाल, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ श्रुति चौलियाल, डॉ लीना रावत, रश्मि नौटियाल, मनीषा सांगवान व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभाग किया।

news