December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सूचना विभाग: आशीष त्रिपाठी ने अपर निदेशक व नितिन उपाध्याय ने संयुक्त निदेशक का पदभार संभाला

सूचना भवन में पदभार ग्रहण के बाद अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ नितिन उपाध्याय को विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों ने बधाई दी।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में आशीष कुमार त्रिपाठी ने पदोन्नति के बाद सोमवार को अपर निदेशक तो डॉ नितिन उपाध्याय ने पदोन्नति के बाद संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया।

सूचना भवन में पदभार ग्रहण के बाद अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ नितिन उपाध्याय को संयुक्त निदेशक केएस चौहान, उप निदेशक रवि विजारनियां, मनोज श्रीवास्तव आदि के साथ ही विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों ने बधाई दी। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी और महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ने विभागीय कार्मिकों से संबंधित प्रकरणों के शीध्र समाधान करने का अनुरोध किया। जबकि, महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट ने अनुरोध किया कि विभागीय ढांचे का कार्यहित में पुनर्गठन की कार्यवाही की जाय।

अपर निदेशक त्रिपाठी ने संघ को आश्वस्त किया कि कार्मिकों के हित में हरसंभव कदम उठाये जायेंगे। किसी भी कार्मिक का अहित नही होने दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों से टीम भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

news