-6 नये थानों और 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन किया जाना है। नये थाने/चौकियों के गठन के बाद लगभग 1444 राजस्व ग्राम भी नियमित पुलिस व्यवस्था में आ जाएंगे।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था (पटवारी चौकी) को खत्म कर पुलिस व्यवस्था की मांग लंबे समय से उठ रही थी। अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार ने इसको गंभीरता से लेते हुए 1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में 52 थानों व 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमा विस्तार किया गया है। इसके तहत ही उक्त 1800 गांव आए हैं।
दूसरे चरण में 6 नये थानों और 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन किया जाना है। नये थाने/चौकियों के गठन के बाद लगभग 1444 राजस्व ग्राम भी नियमित पुलिस व्यवस्था में आ जाएंगे। इसको लेकर प्रक्रिया गतिमान है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले