December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव ने प्रमोशन की फ़ाइल पर कर दिए महाराज के फर्जी दस्तखत, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव रहे आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ डालनवाला थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि आयज अहमद के प्रमोशन की फाइल पर आईपी सिंह ने महाराज के फर्जी सिग्नेचर कर दिये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

news