December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड पेपर लीक मामला: सहारनपुर का पशुधन प्रसार अधिकारी गिरफ्तार

-एसटीएफ ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज वर्तमान में सहारनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मंगलवार को सहारनपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मामले में यह 43वीं गिरफ्तारी है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने 15 लोगों को धामपुर में बने सेंटर में पेपर हल कराया था। इसके लिए उसने प्रत्येक अभ्यर्थी से 15-15 लाख रुपये लिए थे।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में सहारनपुर के एक पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान का नाम सामने आया था। टीम ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हाकम सिंह के दोस्त केंद्रपाल का साथी है। उसने इंजीनियर ललित मोहन शर्मा के मकान में 15 अभ्यर्थियों को पेपर हल कराया था। आरोपी ऊधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कासमपुर का निवासी है।

पेपर लीक मामले से आरोपी ने कमाए लगभग 70 से 75 लाख रुपए

एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने इस धंधे से अवैध धन जोड़ा है। अभ्यर्थियों से उसने 15-15 लाख रुपये लिए, उनमें से वह पांच-पांच लाख रुपये खुद रखता था। इस तरह उसने लगभग 70 से 75 लाख रुपये कमाए हैं। उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है। अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की जा रही है कि वह मनोज के संपर्क में किस माध्यम से आए थे।

2019 में पशुधन अधिकारी के पद पर नियुक्त हुआ आरोपी

आरोपी वर्ष 2019 में पशुधन अधिकारी के पद पर नियुक्त हुआ था। बताया जा रहा है कि उत्तर-प्रदेश सरकार की यह नौकरी भी उसने गड़बड़ी की हासिल की है। सहारनपुर में उसके विभाग से जानकारी लेकर उत्तर-प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा।

news