December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल आयेंगी देहरादून, व्यवस्था में हजारों पुलिस कर्मी तैनात

-राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की बुधवार (आज) को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ व नौ दिसंबर के दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल यानी गुरुवार को देहरादून पहुंचेंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दून पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है। सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। सख्त निर्देश दिए गए हैं यदि सुरक्षा चूक हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना (सुरक्षा) एपी अंशुमन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा कृष्ण कुमार वीके, पुलिस उपमहानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान तय समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के बारे में जानकारी लें। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति जांच लें। ड्यूटी स्थल के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ न पाया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें।

सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने साथ वर्दी व सादे कपड़ों में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक कर उन्हें ब्रीफ कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी स्थल को छोड़कर एक जगह इकट्ठे न हों। साथ ही आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग/चेकिंग करा लें।

एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का होगा सत्यापन

ऊंचे स्थानों, पानी की टंकियों की बीडीएस व डॉग स्क्वायड टीम से चैकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल तैनात करें। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया गया कि एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर लें। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी।

राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में तैनात पुलिस बल

पुलिस अधीक्षक 11, अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक 24, इंस्पेक्टर 21, एसआई 156, महिला एसआई 28, हेड कांस्टेबल 44, कांस्टेबल 419, महिला कांस्टेबल 54, पीएसी तीन कंपनी व एक प्लाटून, बीडीएस सात टीम, क्यूआरटी टीम 10, एटीएस पांच टीम। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में पुलिस अधीक्षक एक, अपर पुलिस अधीक्षक दो, पुलिस उपाधीक्षक छह, इंस्पेक्टर 11, एसआई 79, हेड कांस्टेबल 102, कांस्टेबल 343।

news