–नौसेना दिवस सप्ताह समारोह के तहत एक दिसंबर को राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) देहरादून में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
(Uttarakhand Meemansa News)। नौसेना सप्ताह समारोह के तहत मुख्य समारोह चार दिसंबर को शाम चार बजे से शाम 7:30 बजे तक ‘एट होम’ समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, PVSM, UYSM, AVSM, VSM और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे।
नौसेना दिवस के कार्यक्रम राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय देहरादून में आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत एक दिसंबर को रक्तदान शिविर, तीन दिसंबर को कॉलेज/स्कूल के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय भ्रमण और भारतीय नौसेना और हाइड्रोग्राफिक विभाग पर आधारित प्रदर्शनी जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होंगी। तीन दिसंबर को ही साँय चार बजे से कार्यालय के मैदान में सेवानिवृत्त सैनिकों व असैनिक कर्मियों (सिविलियन) के साथ मिलन/बातचीत का कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य जल सर्वेक्षक की उपस्थिति रहेगी।
इसलिए … चार दिसंबर को चुना गया नौसेना दिवस
अपने गौरवशाली इतिहास के साथ भारतीय नौसेना भारतीय सामुद्रिक सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की भी रक्षक है। देश में भारतीय नौसेना की उपलब्धियों व भूमिका को पहचानने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। 4 दिसंबर को उस दिन के रूप में चुना गया था, जब 1971 में ऑपरेशन ट्राइडेंट के दौरान भारतीय नौसेना ने पीएनएस खैबर सहित चार पाकिस्तानी जहाजों को डुबो दिया था, जिसमें पाकिस्तानी नौसेना के सैकड़ों कर्मी मारे गए थे। इस दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भी याद किया जाता है।
सप्ताहभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का होता है आयोजन
भारतीय नौसेना के इस गौरवशाली दिवस को बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाता है। सप्ताहभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। देशवासियों की सुरक्षा में भी भारतीय नौसेना की सराहनीय भूमिका है। नौसेना कर्मियों के वीरतापूर्ण कार्यों की याद में और राष्ट्र के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को फिर से समर्पित करने के लिए, एक सप्ताह भर चलने वाला उत्सव, जिसमें विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया जाता है, नौसेना सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
नौसेना सप्ताह समारोह के कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार एक दिसंबर को राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (National Hydrographic Office) देहरादून की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका संचालन दून अस्पताल और रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में भारतीय नौसेना के अधिकारियों/कर्मियों व एनएचओ के असैनिक कर्मियों ने रक्तदान किया।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले