December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

गुजरात के मोरबी शहर के पुल हादसे में 141 की मौत, 171 को किया रेस्क्यू, अभियान जारी

-मोरबी शहर में रविवार रात को मच्छु नदी पर बना पुल अचानक टूट गया।

 

गुजरात के मोरबी शहर में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां मच्छु नदी पर बना पुल अचानक टूट गया। हादसे में 141 लोगों की अब मौत हो चुकी है। जबकि, 171 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे के वक्त पुल पर 400 से अधिक लोग थे। ऐसे में मृतकों की संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है। सेना सहित विभिन्न एजेन्सियों का रेस्क्यू अभियान जारी है।

रविवार को छुट्टी का दिन होने से लोग परिवार सहित पुल पर घूमने गए थे। इसलिए पुल पर ज्यादा भीड़ थी। हादसे में राजकोट के भाजपा सांसद मोहन भाई कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो हुई है। मोरबी हादसे को लेकर पुल का रखरखाव करने वाली एजेन्सी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है।

171 को रेस्क्यू किया

हादसे में 141 लोगों की मौत, 171 को रेस्क्यू किया गया, 19 लोगों का इलाज चल रहा है, मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से 40 डॉक्टरों की टीम पहुंची, मौके पर 30 एम्बुलेन्स तैनात हैं, रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात हैं, 110 लोग रेस्क्यू में जुटे हैं।

news