–कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह के आदेश पर विश्वविद्यालय के सीनियर प्रो. सोमदेव सतांशु को पदभार ग्रहण किया
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री को पद से हटा दिया गया है। कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डॉ. शास्त्री को निलंबित कर दिया। प्रो. सोमदेव सतांशु को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
निलंबन आदेश में प्रो. रूप किशोर शास्त्री को कुलाधिपति की अनुमति ने बिना मुख्यालय न छोड़ने का भी आदेश भी दिया है। विवि में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कुलाधिपति ने निलंबन आदेश में यूजीसी व शिक्षा मंत्रालय की ओर से नियोक्ता को प्रदत्त शक्तियों का हवाला देते हुए कुलपति शास्त्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
शास्त्री पूरे दिन विश्वविद्यालय में नजर नहीं आए
निलंबन की सूचना मिलने पर प्रो. रूप किशोर शास्त्री पूरे दिन विश्वविद्यालय में नजर नहीं आए। विवि के कुलपति कार्यालय पर ताला लगा रहा। ऐसे में कार्यवाहक कुलपति प्रो. सोमदेव को कुलसचिव कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण करना पड़ा। विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो सोमदेव ने बताया कि उन्होंने कुलाधिपति के आदेश पर कुलपति का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया है। साथ ही उन्हें पत्र भेजकर अवगत भी करा दिया है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले