December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

अंकिता हत्याकांड में चौबे का एक्शन, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

पौड़ी मुख्यालय में रविवार को एसएसपी श्वेता चौबे ने दी मामले की जानकारी

अंकिता हत्याकांड मामले में आज बड़ी कार्रवाई हुई है। लक्ष्मणझूला पुलिस ने तीनों आरोपियों (पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पौड़ी की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर हुई है। अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर गैंग्स्टर लगने के साथ ही उनकी सम्पत्ति की भी जांच होगी।

पौड़ी मुख्यालय में रविवार को एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता की हत्या के आरोपी गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट व उसके आसपास अनैतिक व्यापार और आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से रुपए कमा रहे थे। आरोपियों ने अंकिता की हत्या कर क्षेत्र की लोक शांति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने का जघन्य अपराध किया है।

एसएसपी ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की शिकार हो रही है। इससे युवाओं को मुक्त करना और नशे के कारोबार की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस जनपद में विशेष अभियान चलाएगी।

वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित और उसके दोस्तों ने थी अंकिता की हत्या

गौरतलब है कि 18 सितंबर को अंकिता गायब हो गई थी। अगले दिन वनंत्रा के मालिक और उसके दोस्तों ने ही पटवारी को अंकिता के गुमशुदा होने की सूचना दी थी। लेकिन, राजस्व पुलिस अंकिता को खोज नहीं पाई। इसलिए जांच रेगुलर पुलिस को दी गई। 22 सितंबर को पता चला कि अंकिता की वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दोस्तों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अगले दिन अंकिता का शव भी बरामद हो गया। इसके बाद अंकिता और उसके दोस्त के बीच हुई चैट भी वायरल हुई थी।

news