– हाईकोर्ट नैनीताल स्थित महानिबंधक कार्यालय को शुक्रवार को स्पीड पोस्ट से एक पत्र मिला। पत्र में हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी से जान के एवज में 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये की मांगे गए हैं।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक उच्च अधिकारी से 50 करोड़ रुपये की मांग की गई है। रुपए की मांग बकायदा पत्र भेजकर की गई है। पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए 48 घंटे के अंदर रुपए देने को कहा गया है। जानकारी पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्पीड पोस्ट से हाईकोर्ट महानिबंधक कार्यालय को पत्र मिला। पत्र में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी से 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। स्पीड पोस्ट के लिफाफे पर पत्र भेजने वाले व्यक्ति का नाम व पता भी लिखा है।
हाईकोर्ट के सहायक निबंधक (प्रोटोकाल) ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर करवाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्र के लिफाफे में दर्ज नाम आई जुनार निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ तहत मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच