-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफिला रोककर खटीमा बाजार से मिट्टी के दीये खरीदे। लोगों से भी स्थानीय उत्पाद खरीदेने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अमल में ला रहे हैं। शनिवार को धामी काशीपुर से खटीमा पहुंचे थे। उन्होने खटीमा मुख्य बाजार में काफिला रुकवा कर हाथ से बने मिट्टी के दीयों की खरीददारी की।
धामी ने कहा कि वोकल फॉर लोकल के बारे में सभी को सोचना चाहिए। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों को लाभ होगा। दीये खरीदकर उन्होनें वोकल फॉर लोकल महाअभियान को बढ़ावा देने का छोटा सा प्रयास किया है। उन्होने कहा की मिट्टी से बने दीयों व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से दीपावाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पाद खरीदेने का आग्रह किया।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले