December 26, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को, उत्तराखंड में बंद रहेंगे चारधाम के मंदिर

-12 घंटे पहले ग्रहण का सूतक शुरू हो जायेगा। इसलिए सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण से ठीक पहले चारधाम मंदिर बंद हो जायेंगे।

सूर्य ग्रहण के दौरान उत्तराखंड में चारों धाम के मंदिर बंद रहेंगे। सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को है। 12 घंटे पहले ग्रहण का सूतक शुरू हो जायेगा। इसलिए सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण से ठीक पहले चारधाम मंदिर बंद हो जायेंगे। 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। इसलिए ग्रहणकाल तक चारों धाम सहित छोटे बड़े सभी मंदिर बंद रहेंगे।

प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि कहा कि ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिरों में साफ-सफाई, साँयकाल अभिषेक, शयन पूजा और आरती संपन्न होंगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शनों की इजाजत नहीं होगी।

news