-उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती। छह बदमाशों ने घर को लूटा
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर बदमाशों ने दिन में लूटपाट कर दी। 6 बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी और दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर लूटा। बदमाश एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे। लेकिन, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
डोईवाला में व्यापारी शीशपाल का घर घराट गली में है। डोईवाला चौक पर उनकी दुकान है। घटना के समय उनकी पत्नी ममता के अलावा काम करने वाली दो महिलाएं भी घर में थी। बदमाशों ने तीनों को कमरे में बंद कर बाद लूटपाट की। बदमाश घर में सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले