December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री के भाई के घर में डकैती, बदमाशों ने पत्नी को बनाया बंधक

-उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती। छह बदमाशों ने घर को लूटा

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर बदमाशों ने दिन में लूटपाट कर दी। 6 बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी और दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर लूटा। बदमाश एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे। लेकिन, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

डोईवाला में व्यापारी शीशपाल का घर घराट गली में है। डोईवाला चौक पर उनकी दुकान है। घटना के समय उनकी पत्नी ममता के अलावा काम करने वाली दो महिलाएं भी घर में थी। बदमाशों ने तीनों को कमरे में बंद कर बाद लूटपाट की। बदमाश घर में सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

news