December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के माणा गांव से कर सकते हैं ‘जीवंत गांव कार्यक्रम’ की शुरूआत

-केंद्र सरकार ने चीन सीमा क्षेत्र में स्थित गांवों के लिए जीवंत ग्राम कार्यक्रम की घोषणा की थी। योजना के अनुसार इन गांवों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में चीन सीमा पर बसे देश के अंतिम गांव माणा से जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरूआत कर सकते हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी इस संबंध में कुछ कहा नहीं है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 21 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम में ही रात्रि प्रवास करेंगे।

केंद्र सरकार ने इस बार से बजट में चीन सीमा क्षेत्र में स्थित गांवों के लिए जीवंत ग्राम कार्यक्रम की घोषणा की थी। इन गांवों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाना है। इन क्षेत्रों में पलायन रोकने पर फोकस रहेगा।

माणा में प्रधानमंत्री की जनसभा भी प्रस्तावित

माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा का कहना है कि प्रधानमंत्री के 21 व 23 अक्टूबर के बीच माणा आने की सूचना मिली है। माणा के आर्मी कैंप परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा भी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री ग्रामीणों से मुलाकात भी करेंगे।

प्रधानमंत्री ने गरुड़चट्टी में डेढ़ महीने की थी साधना

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ से विशेष स्नेह है। उन्होंने 80 के दशक में गरुड़चट्टी में डेढ़ महीने साधना की थी। इसलिए, उनका इस क्षेत्र से विशेष स्नेह है। इस बार, समिति की ओर से प्रधानमंत्री का केदारनाथ मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्हें उत्तराखंड की पहचान से जुड़ी वस्तुएं प्रतीक चिह्न के रूप में भेंट की जाएगी। 18 अक्टूबर तक तैयारियां पूरी कर दी जाएंगी।

news