December 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बिहार से उत्तर-प्रदेश के युवक की परीक्षा देने आया उत्तराखंड, गिरफ्तार

-50 हजार रुपए में परीक्षा देने का सौदा तय हुआ था।

बिहार के नालंदा से एक युवक मेरठ उत्तर-प्रदेश के युवक के बदले पुलिस भर्ती की परीक्षा देने उत्तराखंड के देहरादून पहुंचा। लेकिन, परीक्षा देने से पहले ही उसकी पोल खुल गई और युवक पकड़ा गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल राजेश साह ने बताया कि कुआंवाला निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने तहरीर दी है। उसमें बताया गया है कि आईटीजेड इंस्टीट्यूट कुआंवाला में गत 14 सितंबर को एसएससी ने दिल्ली पुलिस की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा की द्वितीय पाली में सूरज कुमार निवासी मोहम्मदपुर मोर खुर्द मेरठ उत्तर-प्रदेश की परीक्षा के प्रवेश द्वार पर चेकिंग की गई तो उसके आधार कार्ड से उपस्थिति शीट पर लगी फोटो का मिलान नहीं हो पाया।

चेकिंग अधिकारी ने पूछताछ की तो परीक्षा देने आए युवक ने अपना नाम अभय कुमार निवासी राजगीर जिला नालंदा बिहार बताया। उसने बताया कि वह सूरज कुमार के नाम पर परीक्षा देने आया था। इसके लिए उसने सूरज से 50 हजार रुपए लेना तय किया था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी अभय कुमार केे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से प्रवेश पत्र, मूल आधार कार्ड, सेल्फ डिक्लेशन फार्म को भी बरामद किया गया है।

news