-50 हजार रुपए में परीक्षा देने का सौदा तय हुआ था।
बिहार के नालंदा से एक युवक मेरठ उत्तर-प्रदेश के युवक के बदले पुलिस भर्ती की परीक्षा देने उत्तराखंड के देहरादून पहुंचा। लेकिन, परीक्षा देने से पहले ही उसकी पोल खुल गई और युवक पकड़ा गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल राजेश साह ने बताया कि कुआंवाला निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने तहरीर दी है। उसमें बताया गया है कि आईटीजेड इंस्टीट्यूट कुआंवाला में गत 14 सितंबर को एसएससी ने दिल्ली पुलिस की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा की द्वितीय पाली में सूरज कुमार निवासी मोहम्मदपुर मोर खुर्द मेरठ उत्तर-प्रदेश की परीक्षा के प्रवेश द्वार पर चेकिंग की गई तो उसके आधार कार्ड से उपस्थिति शीट पर लगी फोटो का मिलान नहीं हो पाया।
चेकिंग अधिकारी ने पूछताछ की तो परीक्षा देने आए युवक ने अपना नाम अभय कुमार निवासी राजगीर जिला नालंदा बिहार बताया। उसने बताया कि वह सूरज कुमार के नाम पर परीक्षा देने आया था। इसके लिए उसने सूरज से 50 हजार रुपए लेना तय किया था।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी अभय कुमार केे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से प्रवेश पत्र, मूल आधार कार्ड, सेल्फ डिक्लेशन फार्म को भी बरामद किया गया है।


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ होंगे अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी