December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

गुरु पूर्णिमा पर आरएसएस केशव शाखा ने किया गुरु पूजन

(Uttarakhand Meemansa News)। गुरु पूर्णिमा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केशव नगर के केशव शाखा द्वारा श्री गुरु नानक (बालक) इंटर कॉलेज चुख्खूवाला देहरादून में गुरु पूजन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम ध्वज प्रणाम के पश्चात राहुल डोभाल ने एकल गीत, स्वामी एस. चंद्रा ने सुभाषित, विजय धुसिया ने गणगीत प्रस्तुत किया। नगर कार्यवाह मयंक खंडूरी, शाखा कार्यवाह विनोद, शारीरिक प्रमुख संजय थापा, प्रमुख प्रार्थना गोविंद गुसाई, पार्षद शंकर सोनकर बिट्टू, दिनेश शर्मा, विनोद चौटाला, नरेश कुमार, अनुज जोशी, संजय, राम गोपाल, मयंक सिंधवाल, कमल आदि स्वयं सेवकों ने भारत माता व ध्वज पर पुष्प अर्पित करते हुए समाज में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर नगर सह कार्यवाह मैं मयंक खंडूरी ने बौद्धिक पर गुरु की महिमा का वर्णन विस्तार पूर्वक किया।

news