December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

नूपुर शर्मा के समर्थक की दिनदहाड़े हत्या, उदयपुर में भारी तनाव, इंटरनेट बंद

-राजस्थान के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि उदयपुर हत्याकांड के बाद राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के उदयपुर (मालदास गली इलाके) में मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले व्यक्ति का सिर कलम कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है। हालात पर काबू के लिए उदयपुर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ मौके पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया है। घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय लोग दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से बीते दिनों टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हिंसा भड़क गई थी। कुछ मुस्लिम संगठनों ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ ही उनका सिर कलम करने की धमकियां दी थीं। मारे गए कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। नूपुर का समर्थन करने पर उसकी हत्या कर दी गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जघन्य हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, जो हुआ वह कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

राजस्थान के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि उदयपुर हत्याकांड के बाद राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है।

शहर में युवक का सिर कलम करने पर कलेक्टर उदयपुर ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से मदद मुहैया कराई जाएगी।आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर हत्याकांड पर कहा कि इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सहायता दी जाए। यह घटना एक व्यक्ति के कारण संभव नहीं है, यह किसी संगठन के कारण हो सकता है। यह भयावह और प्रशासन की विफलता है।

news