December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

पांच जून तक 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए कारण

-एक से पांच जून तक मुरादाबाद सहारनपुर के बीच पुलों की मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिस कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी।

मुरादाबाद और सहारनपुर के बीच रेलवे पुलों की मरम्मत के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते एक से पांच जून तक 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सहारनपुर और मुरादाबाद के बीच रेल ट्रैक पर बुंदकी और नगीना स्टेशन के आसपास कई पुलों की मरम्मत की जानी है। जिसके चलते एक से पांच जून तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इससे प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन एक, दो, पांच और छह जून को रद्द रहेगी।

वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली 12091 व 12092 एक्सप्रेस एक व पांच जून को रद्द रहेगी। वहीं, प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन दो और छह जून को रद्द रहेगी। सहारनपुर से प्रयागराज 14512 भी एक व पांच जून को नहीं चलेगी। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन दो व छह जून को रद्द रहेगी। वापसी में हरिद्वार चंदौसी 04360 डाउन भी एक व पांच जून को रद्द रहेगी।

मुरादाबाद-सहारनपुर बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04301 एवं 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून को निरस्त रहेगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मुख्यालय की ओर से पुलों की मरम्मत के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।

news