December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बच्चे पैदा करो या 5 करोड़ दो, बेटे-बहू के खिलाफ कोर्ट में मां-बाप

-हरिद्वार में अजीब मामला सामने आया है। बुजुर्ग दंपती ने कोर्ट में अर्जी देकर मांग की है कि बेटे-बहू को एक साल के अंदर बच्चा पैदा करने का निर्देश दिया जाए या 5 करोड़ रुपये का मुआवजा दें।

(Uttarakhand Meemansa News)। हरिद्वार में अजीब मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे और बहू से कह दिया है कि या तो एक साल के अंदर उन्हें पोता या पोती दें या फिर उनकी परवरिश में खर्च हुए 5 करोड़ रुपये वापस करें। मांग लेकर दोनों हरिद्वार जिला अदालत पहुंच गए। उनका कहना है कि बेटे-बहू ने बच्चा पैदा करने से इनकार कर दिया है, इस वजह से वे मानसिक यातना झेल रहे हैं।

दंपती के वकील एके श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होने जिला अदालत में याचिका दी है और बेटे-बहू से 5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। इसमें महिला ने कहा कि उन्होंने बेटे की पढ़ाई और सफल इंसान बनाने में बहुत धन खर्च किया। 2016 में बेटे की शादी पर खूब पैसा खर्च किया। उन्होंने अपने खर्च पर बेटे-बहू को हनीमून के लिए थाइलैंड भेजा था।

बहू ने बेटे पर हैदराबाद शिफ्ट होने का बनाया दबाव 

उनका कहना है कि शादी के बाद बहू ने बेटे पर हैदराबाद शिफ्ट होने का दबाव बनाया। इसके बाद से उनकी बात बमुशकिल होती है। उनका यह भी आरोप है कि बेटे की ससुराल वाले पूरी तरह नियंत्रण रखते हैं और बेटे की सैलरी भी ले लेते हैं। याचिका में कहा है कि अदालत उन्हें एक साल के अंदर बच्चा पैदा करने को कहे या फिर 5 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दे।

पूरा पैसा बेटे को पायलट बनाने में किया खर्च

पिता का कहना है कि उन्होंने अपना पूरा पैसा बेटे को पायलट बनाने में खर्च किया। अमेरिका में उसकी ट्रेनिंग का इंतजाम किया। अब वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनका कहना है कि शादी के 6 साल बाद भी बेटे-बहू बच्चा पैदा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अकेलेपन और मानसिक यंत्रणा से गुजरना पड़ रहा है।

news