-हाईकमान द्वारा धामी का नाम मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही मंत्री बनने की लॉबिंग भी शुरू हो गई थी। सारे कयासों पर लगाम लगाते हुए धामी ने युवाओं पर भरोसा जताया है।
(Uttarakhand Meemnasa News)। पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद सरकार में नई कैबिनेट पर सबकी नजर थी। इस बार की कैबिनेट में युवा जोश और अनुभवी नेतृत्व का समन्वय रहने की संभावना जताई जा रही थी, जिस पर धामी ने मुहर लगा दी।
युवा नेता धामी ने अपनी कैबिनेट में युवाओं पर भरोसा जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे सौरभ बहुगुणा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया तो उम्रदराज नेताओं को ड्रॉप कर दिया गया है। पूर्व पेयजल मंत्री बिशन चिंह चुफाल, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को फिलहाल मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।
गौरतलब है किमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शपथ के बाद आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। पद व गोपनियता की शपथ लेने वालों में सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी शामिल हैं।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले