December 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

आपदा से नुकसान का जायजा लेने उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने उत्तराखंड आ रहे हैं। हवाई सर्वेक्षण के बाद मोदी देहरादून में बैठक करेंगे। वह 11 सितंबर को देहरादून आएंगे। सरकार के स्तर से उनके दौरे की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासनिक अमला भी पीएम के दौरे के मद्देनजर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाएं परख रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, 11 सितंबर को पीएम का कार्यक्रम वाराणसी में भी है। लिहाजा, वह शाम को करीब चार बजे यहां पहुंच सकते हैं। अभी पीएमओ से पूरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में 11 से 13 सितंबर के बीच मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाला चिंतन शिविर फिर स्थगित कर दिया गया है। सचिव नियोजन श्रीधर बाबू अद्दांकी ने चिंतन शिविर स्थगत संबंधी आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित किया गया है। जबकि, इसका कारण पीएम मोदी का दौरा माना जा रहा है।

news