December 17, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

युवा कवि नीतीश डोभाल की एक सुंदर रचना

नीतीश डोभाल
हिमाचल प्रदेश


——————————————————————
समय के पास
मुझे एक वही रात
गिरवी रखनी पड़ी

जिस पर तुम्हारे हथेलियों
की छाप थी,

तब से रातें कई तरह की
आ-जा रही हैं

तुम भी
आते-जाते रहते हो

पर तुम्हारी छाप वाली
वह एक रात
अब मेरे से छीनी जा
चुकी है..

Copyright nitish dobhal

news