January 5, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड निकाय चुनाव : मुख्यमंत्री धामी के समझाने पर विधायक पुत्र ने भाजपा को दिया समर्थन

थराली विधायक के बेटे जयप्रकाश ने गुरुवार को नाम नहीं लिया था वापस। अब निर्दलीय चुनाव न लड़ने का लिया फैसला और भाजपा को दिया समर्थन

चमोली। थराली के विधायक भूपालराम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश टम्टा के निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदने से भाजपा असहज नजर आ रही थी। लेकिन, अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद जयप्रकाश ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का मन बनाया और अपना समर्थन भाजपा को दे दिया है।

शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार, जब मैं भाजपा का प्राथमिक सदस्य ही नहीं हूं तो फिर मेरे चुनाव लड़ने से भाजपा को कोई फर्क भी नहीं पड़ना था। लेकिन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके बड़े भाई की वार्ता हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के अनुसार उन्होंने चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है और अपना समर्थन भाजपा को दे दिया है। कहा कि वो नाम वापसी के दिन कर्णप्रयाग से बाहर होने के कारण नाम वापस नहीं करा पाए, लेकिन अब उनका पूर्ण समर्थन भाजपा को है।

गौरतलब है कि जनपद चमोली निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन कर अपना दम दिखाया है तो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में राजनीतिक दलों के पसीने छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कर्णप्रयाग नगरपालिका में थराली से पूर्व विधायक मुन्नीदेवी शाह के पुत्र गणेश शाह और वर्तमान विधायक भूपालराम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश टम्टा के चुनावी मैदान में कूदने से भाजपा भी असहज नजर आ रही है। हालांकि, अब वर्तमान विधायक भूपालराम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश टम्टा ने भाजपा को समर्थन दे दिया है।

news