सेवा प्रमुख विजय शर्मा ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित एक परिवार में मई में बेटी का विवाह होना था, उनका सारा सामान भी जल गया। हमारी संस्था ने उक्त विवाह के लिए पुनः सामान जुटा लिया है जो उनके सुपुर्द किया जाएगा।
(Uttarakhand Meemansa News)। राजधानी देहरादून में बीते दिन हुए अग्निकांड में 17 गरीब परिवारों की झुग्गी झोपड़ियों स्वाह हो गई। इस घटना के बाद देहरादून सेवा भारती ने तत्काल अग्नि पीड़ितों के लिए भोजन, बर्तन और कपड़े आदि की व्यवस्था कर मदद पहुंचाई।
उल्लेखनीय है गोविंदगढ़ मलिन बस्ती में आग लगने से बेहद गरीब परिवारों की जुग्गी झोपड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई। पीड़ित परिवारों का रसोई का सामान, कपड़े, बक्से आदि जलकर राख हो गए। दमकल विभाग के वाहन आने और आग बुझाने तक वहां कुछ भी नही बचा।
इस घटना के बाद बस्ती में तत्काल सेवा भारती के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों के लिए सबसे पहले भोजन पानी की व्यवस्था की। इसके बाद शहर के सभ्रांत लोगों से मदद लेकर कपड़े, बर्तन, बाल्टी, तिरपाल, दरी आदि एकत्र करके घटना स्थल पर पहुंचाई और पीड़ितो में वितरण किया। सेवा भारती ने एक माह का राशन भी एक-एक परिवार को सौंप दिया और फिर से झोपड़ियां बनाने में भी मदद का आश्वासन दिया।
सेवा प्रमुख विजय शर्मा ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित एक परिवार में मई में बेटी का विवाह होना था, उनका सारा सामान भी जल गया। हमारी संस्था ने उक्त विवाह के लिए पुनः सामान जुटा लिया है जो उनके सुपुर्द किया जाएगा।
सेवा कार्य में सुभाष वर्मा, सतीश, मातृ मण्डल से सपना नंदा, सुनीता पांडेय, ऋतु गोयल, मालिनी आदि ने सहयोग किया।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले