December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

मुलाकात : निशंक ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ

(Uttarakhand Meemansa News)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके विजय कॉलोनी स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। निशंक के धामी काम की जमकर सराहना की।

निशंक ने कहा कि हरिद्वार आपदा हो, जोशीमठ प्रकरण हो या गौरीकुंड हादसा सभी में धामी ने त्वरित और गंभीरता से काम किया है। जनता के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है।

news